कमल जख्मी बने सेक्टर-17 फरीदाबाद की रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल (RWC) के सर्वसम्मति से प्रधान, मंत्री विपुल गोयल ने खुशी जताते हुए अपने नजदीकी मित्र को खिलाई मिठाई

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सेक्टर-17 फरीदाबाद के रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल (RWC) की सर्वसम्मति से हुई । बैठक में कमल जख्मी को अध्यक्ष एवं सतीश कौशिक को महासचिव चुना गया। यह बैठक सेक्टर-17 के कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुई, जिसमें परिषद के सभी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कमस जख्मी राजस्व मंत्री विपुल गोयल के नजदीकी मित्र और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थक हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल जख्मी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता सेक्टर-17 में विकास कार्यों को गति देना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आशीर्वाद से सेक्टर में जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान कमल ज़ख़्मी ने बताया की नई कार्यकारिणी समिति के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी ताकि सेक्टर-17 के विकास कार्यों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके ओर जल्द ही सेक्टर 17 के अंदर सौंदर्यीकरण के अलावा सड़क, सीवर व पानी की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी ओर साथ ही बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी व पार्को में जिम के साथ साथ पुलिस पेट्रोलिंग को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
बैठक में RWC के सभी सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें आर.के. चिलाना, विजय गौर, अशोक कक्कड़, अनुज सिंह, जगदीश मित्तल, संतोष अग्रवाल, वेद शर्मा, चौहान, डी.एन. चौधरी, राज कुमार सिकरी, अमरजीत सिंह आदि शामिल थे।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने कहा की कमल ज़ख्मी को जिम्मेदारी देकर सेक्टर में नया विकास होगा ओर सेक्टर के लोगों को उनसे बहुत उम्मीद है जिसपर कमल ज़ख़्मी ने कहा की वो हर नागरिक की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे ओर सेक्टर 17 में विकास के कामों को रफ़्तार देंगे। इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान का लोगों ने फूल मालाओ ओर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *