फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद के नगला एनक्लेव पार्ट-2 स्थित सर्वोत्तम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंड ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है।
इस कराटे टूर्नामेंट का आयोजन जुनेत्सु शोटोकन कराटे-डो फेडरेशन, फरीदाबाद द्वारा सर्वोत्तम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के 65 स्कूलों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 40 कोचों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया और पूरे टूर्नामेंट का संचालन किया। प्रतियोगिता में 6 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के विजेता:
- सर्वोत्तम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल – पहला स्थान (20 गोल्ड, 15 सिल्वर, 22 ब्रॉन्ज)
- रतन कान्वेंट स्कूल, सीकरी – दूसरा स्थान
- टीएम पब्लिक स्कूल, सेक्टर 56 – तीसरा स्थान
इस कराटे प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जुनेत्सु शोटोकन कराटे-डो फेडरेशन, फरीदाबाद के जनरल सेक्रेटरी मुकेश यादव, अध्यक्ष विवेक चौहान, उपाध्यक्ष संदीप पांचाल और मुख्य तकनीकी निदेशक वीरेंद्र थे