एच एस आई आई डी सी के, एच ओ डी इस्टेट एवं सी सी आई श्री सुनिल कुमार शर्मा ने फरीदाबाद के होटल रेडिसन मै लगभग सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से हरियाणा की नई उद्योग नीति एवं समस्याओं पर विस्तार से मीटिंग की ।

Posted by: | Posted on: February 28, 2021

कल एच एस आई आई डी सी के, एच ओ डी इस्टेट एवं सी सी आई श्री सुनिल कुमार शर्मा ने फरीदाबाद के होटल रेडिसन मै लगभग सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से हरियाणा की नई उद्योग नीति एवं समस्याओं पर विस्तार से मीटिंग की
श्री शर्मा ने खुले दिल से इंडस्ट्रीज की समस्याओं एवं सुझावों को सुना
फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (फिम्टिया) की तरफ से एसोसिएशन के प्रधान श्री वीरभान शर्मा ने भी विस्तार से आई एम टी की समस्याओं एवं इंडस्ट्रीज की मांगों पर विस्तार से चर्चा की एवं दो माँग पत्र भी सौंपे
पहला माँग पत्र मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम दिया जिसमें मुख्य तौर फरीदाबाद में कार अथवा दुपहिया बनाने वाली मदर यूनिट लगाने की कोशिश की जाय |
आई एम टी फरीदाबाद को बल्बगढ मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव |
आई एम टी के सड़क, सीवरेज तथा ड्रेनेज के सुधारकी मांग की |
श्री वीरभान शर्मा ने श्री सुनिल कुमार शर्मा को दूसरा धन्यवाद व माँग पत्र एम डी एच एस आई आई डी सी  श्री अनुराग अग्रवाल आई ऐ एस के नाम दिया जिसमें उन्होंने फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की माँग पर आई एम टी प्लाट धारकों के प्रोजेक्ट कम्प्लीसन पर एक साल की एक्सटेंशन देने पर धन्यवाद किया
आई एम टी के सड़क, सीवरेज तथा ड्रेनेज के सुधार की मांग रखी|
कोविड लॉकडाउन समय (15 मार्च 2020 से 30 जून 2020) को मुख्यमंत्री के तत्कालीन मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर जी,आई ऐ एस, द्वारा फरोजन पीरियड घोषित कर, एच एस आई आई डी सी के सभी प्लाट धारकों के लिए बक़ाया पर उपरोक्त लगभग साढ़े तीन महीने के ब्याज माफ़ी की अपील |
श्री सुनील शर्मा जी ने जल्दी ही सीएम श्री मनोहर लाल जी का फ़रीदाबाद में आने की उम्मीद जताई
एस्टेट मैनेजर एच एस आई आई डी सी श्री विकास चौधरी जी ने फ़रीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (फिम्तिया) सहित, सभी एसोसिएशनस का धन्यवाद किया





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *