गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) : सेक्टर 4 स्थित ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में आईआईटी- दिल्ली, एनआईएफटी, एनएलयू और डीयू के 15 छात्रों की टीम ने ‘हैंड्स-ऑन वर्कशॉप’ का आयोजन किया’ | यह वर्कशॉप 8वी से 10वी कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया गया | इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विभागों में करियर के बारे में जागरूकता फैलाना और छात्रों को भविष्य में अच्छे कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था | इस सत्र में आईआईटी, दिल्ली के छात्र रितविक शर्मा ने ब्लू बेल्स स्कूल के बच्चों के साथ एक सत्र रखा, जिसमे बच्चों को चार विभिन्न विषयों: विद्युत इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान, कानून और फैशन डिजाइनिंग पर अपने टिप्स को साझा किया और उन्हें प्रायौगिक ज्ञान भी प्राप्त किए | इस सत्र का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों में आईआईटी दिल्ली में आयोजित होने वाले 8 दिनों के सत्र में इसी विषयों पर अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना है | छात्रों ने क्लैप सर्किट, माइंड गेम्स और विडियो क्लिप्पिंग के साथ एक मोबाइल फ़ोन के विघटन को देखा | इस अवसर पर बोलते हुए ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती चंदन धवन ने कहा ” “हमने करियर चयन के लिए कार्यशाला पर प्रायौगिक ‘हैंड्स-ऑन वर्कशॉप’ आयोजित किए जो छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ और विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में भी अपने ज्ञान में वृद्धि की।” आईआईटी दिल्ली कैंपस में होने वाले 8 दिनों की कार्यशाला सैद्धांतिक और उद्योग से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान का एक अद्वितीय मिश्रण प्रदान करेगी जिसमें अच्छे विकास की दिशा में कौशल में वृद्धि शामिल है। छात्र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाएंगे, मुकदमा लड़ेंगे, टी-शर्ट तैयार करेंगे और मनोवैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। कार्यशाला के अंत में सभी छात्रों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। आईआईटी, दिल्ली के छात्र ऋत्विक शर्मा, जो ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने इस सूचनात्मक सत्र की शुरुआत की, ने कहा ” छात्र अक्सर सही करियर विकल्प बनाने में भ्रमित हो जाते है । इसलिए, प्रारंभिक चरण में ऐसी कार्यशाला छात्रों को उनके हितों, क्षमताओं और चुनौतियों को जानने के लिए आधार प्रदान करने में मदद करती है। ” ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल कक्षा दसवी की छात्रा नम्रिता मुंजल ने कहा ” हमने इस कार्यशाला से करियर को चुनने में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की| मै इस पहल के लिए अपने प्रधानाचार्य कोधन्यवाद देती हु और भविष्य में ऐसे सत्र आयोजित करने के लिए अनुरोध करती हूँ|” छात्रों ने प्रयासों की बखूबी सराहना की क्यूंकि यह सभी युवा उम्मीदवारों के लिए उनकी आँखों खोल देना वाला सत्र था |
Related Posts
Are you addicted to your smartphone?
Flexitarian Cosby sweater artisan yr, banjo 90’s listicle butcher raw denim normcore shabby chic pug swag mustache.
रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया :- प्रधानाचार्या निशा शर्मा
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मातृ दिवस के इस…
एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया
पलवल ( विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए…