यादव अकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल हथीन में कोविड-19जागरूकता पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

यादव अकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल हथीन में कोविड-19जागरूकता पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के संयोजन में व हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के नेतृत्व किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चैयरमेन व प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव अधिवक्ता ने की। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सचिव रिशाल सिंह ने अपने जागरूक सन्देश में बताया कि कोविड-19 वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना व दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। फतेहराम शास्री (एडीसी स्काउट)ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के उद्देश्य को समझाया। प्रतियोगिता में कुल 105 बच्चों ने भाग लिया जिनमें पोस्टर मेकिंग में प्रथम कुशाग्र व द्वितीय लवकेश तथा स्लोगन में प्रथम तरमीम व द्वितीय राहुल रहे।स्कूल की तरफ से भावना ,सरिता,करिश्मा,मनमोहन,लकेश,सरिता कोली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *