। चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद के डाक्टरों ने कोरोना काल में अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे है। इसी कड़ी में अस्पताल के डाक्टरों ने 27 वर्षीय कोरोनाग्रस्त युवक को हार्ट अटैक आने पर समय पर इलाज देकर उसकी जान बचाने का कार्य किया। यह केस डाक्टरों के लिए इसलिए जटिल था क्योंकि मरीज कोरोना पॉजिटिव था, लिहाजा डाक्टरों की टीम ने पूरी सुरक्षा बरतते हुए इस सर्जरी को अंजाम दिया। दरअसल गांव अलावलपुर पलवल निवासी 27 वर्षीय युवक रोहताश छाती में दर्द के कारण मेट्रो अस्पताल में दाखिल हुआ। अस्पताल में दाखिल होने के पश्चात शुरूआज जांच में पता चला कि उसे हार्ट अटैक हुआ है। कोरोना महामारी के चलते युवक का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जो कि पॉजिटिव आया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए मेट्रो अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डा. नीरज जैन, असिस्टेंट डा. अजय बेलिया एवं उनकी टीम द्वारा इस मरीज का समय रहते इलाज देने का जिम्मा उठाते हुए बिना वक्त गंवाए इस मरीज को कैथ लैब में शिफ्ट किया गया क्योंकि यह मरीज कोरोना पॉजिटिव भी था तो इसको लेकर डा. नीरज जैन एवं उनकी टीम द्वारा काफी सावधानी बरतते हुए युवक की एंजियोग्राफी की गई, जिससे पता चला कि मरीज की एक मुख्य धमनी लगभग 80-85 प्रतिशत बंद है, जिसमें बहुत बड़ी रूकावट (ब्लाक)थी। यह रूकावट ऐसे स्थान पर थी, जहां से मुख्य धमनी के साथ-साथ 3 और छोटी धमनियां (नसें) जुड़ी होती है। डा. नीरज जैन एवं उनकी टीम द्वारा तुरंत बिना देरी किए इस मरीज को स्टेंट डालकर एंजियोप्लास्टी करने का फैसला लिया और पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतते हुए समय रहते इस मरीज को स्टेंट लगाकर इसकी जान बचाई गई क्योंकि यह युवक कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ हार्ट अटैक की बीमारी से भी ग्रस्त था इसलिए इस मरीज की ऐजियोप्लास्टी करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसको अंजाम देने के लिए अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. नीरज जैन एवं उनकी टीम द्वारा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई। अब मरीज की हालत संतोषजनक है। सफल सर्जरी करने के उपरांत मेट्रो अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डा. नीरज जैन ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण केस था, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और आगे भी अस्पताल के डाक्टरों की टीम लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहेगी।
Related Posts
फैनकाइंड के साथ करण जौहर का अभियान एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा में देगा योगदान
मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अंशुला कपूर के ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ ने जाने-माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के…
जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया समाधान :राजेश भाटिया जिला अध्यक्ष फरीदाबाद
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में…
Take your coffee with you wherever you go
Dreamcatcher squid before they sold out DIY, cred next level food truck taxidermy messenger bag gentrify roof party letterpress. Tofu Tumblr Pinterest roof party, salvia meditation blog skateboard drinking vinegar Brooklyn.