फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जिला जेल फरीदाबाद पर माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद वाई.एस. राठौर के निर्देश पर एक वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्धाटन मंगलेश चैबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा किया गया। उन्होंने जेल के सभी बन्दियों को जेल रेडियो के माध्यम से सम्बोन्धित किया ओर कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाने से बन्दियों को न केवल कोरोना महामारी से बचाया जा सकेगा बल्कि यह सुरक्षित भी है। रणदीप सिंह पूनियां मुख्य चिकित्सा अधिकारी फरीदाबाद के द्वारा बन्दियों को वैक्सीन लगाने के लिये विशेष प्रबन्ध किये गये। उनके द्वारा न केवल चिकित्सा स्टाफ को जेल पर भेजा बल्कि कोविड-19 वैक्सीन भी भिजवाई है। मंगलेश चैबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने बन्दियों को माननीय हाईपावर कमेटी हरियाणा के द्वारा दिनांक 11.05.2021 की मिटिंग में लिये गये फैसलों के बारे जागृत करते हुये सभी बन्दियों को विस्तार से बतलाया। माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल के बन्दियों के हैल्थ व हाईजनिक को चैक किया व उनकी सराहना की। जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने जेल रेडियो के माध्यम से सभी बन्दियों को सम्बोन्धित करते हुये बतलाया कि आज ये वैक्सीन कैम्प माननीय महानिदेशक कारागार हरियाणा शत्रूजीत सिंह कपूर आई.पी.एस के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया है। जेल के सभी बन्दियों को स्वैच्छिक आधार पर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाये जायेगें ताकि बन्दियों को कोविड-19 महामारी से बचाया जा सके। जेल प्रशासन द्वारा सभी बन्दियों में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया है। इसलिये सभी बंदी स्वेच्छिक रूप से जेल हस्पताल में आकर वैक्सीनेशन करवाने के लिये उत्साहित है।
माननीय न्यायाधीश द्वारा जिला जेल फरीदाबाद पर लोक अदालत का आयोजन भी किया गया तथा मौके पर ही लोक अदालत मंे छोटे-छोटे केसों में बन्द 8 बन्दियों को रिहा किया गया। इस अवसर पर जयकिशन छिल्लर अधीक्षक, जिला जेल फरीदाबाद, रामचन्द्र उप-अधीक्षक, अनिल कुमार उप-अधीक्षक, रोहण हुड्डा उप-अधीक्षक, डा0 मंयक पाराशर , डा0 वरूण तथा डा0 नवीन अग्रवाल तथा मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहा।