हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्राईम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन एनजीओ ने गरीबों को फल तथा मास्क वितरित किये

Posted by: | Posted on: May 24, 2021

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्राईम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन एनजीओ के तत्वाधान में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने नहरपार क्षेत्र के स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को फल तथा खाने का सामान वितरित किया । संस्था की महासचिव राधिका बहल ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में सभी व्यक्ति परेशान है। मगर लॉकडाउन की स्थिति में मजदूर वर्ग तथा स्लम बस्तियों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गरीब वर्ग के लोगों को फल तथा बिमारी आदि से बचने के लिए नहाने का साबुन तथा मास्क, सैनीटाईजर आदि का वितरण किया गया। कोरोना की बिमारी से बचने के लिए इम्युनिटी पावर की गोलियां तथा भांप लेने के लिए स्टीमर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर उनके साथ संस्था से अमित साहनी, पिंकी चोपड़ा, पूनम, हरप्रसाद चड्डा आदि कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *