फरीदाबाद ( पिंकी जोशी ) :- बल्लभगढ़ के गांव हीरापुर में मास्टर विजय कौशिक ने अपने पुत्र निखिल कौशिक के जन्मदिन पर सांसे मुहिम के तहत पंचवटी लगा कर के पौधारोपण का कार्यक्रम किया मास्टर विजय कौशिक ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। वह यह पौधे किसी खास दिन जैसे शादी की सालगिरह, जन्मदिन या कोई भी खुशी का मौका हो एक पौधा सभी को लगाना चाहिए और उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस दौरान युवा समाजसेवी दीपक आजाद ने कहा सांसे मुहिम के तहत अब तक हजारों पेड़ लोग अपने जीवन में लगा चुके हैं और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं लोगों ने ली है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि जीवन में हम जितना पोलूशन इस प्रकृति को देते हैं। अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो इस प्रकृति के कर्जदार रहेंगे, पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करके ही हम प्रकृति का कर्ज उतार सकते हैंका इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।