फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट , हरियाणा इकाई ने विशव वास्तुकला दिवस की पूर्व संध्या पर, फरीदाबाद में समारोह आयोजित किया। सभा को संबोधित करते हुए पुनीत सेठी , अध्यक्ष हरियाणा चैपटर ने इस विश्व दिवस की महंता पर व्याख्या की। उन्होंने बताया कि 2030 के सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) को पूरा करने के लिए वास्तुकारों का योगदान आवश्यक है।
हमें ग्रीन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आर्किटेक्ट चरणजीत शाह ने अपने मुख्य भाषण में आने वाले कल को सबके लिए खुशहाल बनाने के लिए भवन निर्माण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। आर्किटेक्ट विजय गर्ग ने वास्तुकारों को प्रदूषण मुक्त वातावरण निर्माण में योगदान देने को कहा।
इस समारोह में वास्तुकार पुनीत सेठी , चेयरमैन हरियाणा चैपटर , शिव सिंग्रता , वाइस चेयरमैन सुरेंदर सिंह ,संयुक्त सचिव निर्मल मखीजा, चेयरमैन फरीदाबाद सेंटर तथा हरियाणा के विभिन सेंटर- सबसेंटर से विभिन्न वास्तुकारों ने भाग लिया।