पलवल (विनोद वैष्णव) : NGF कॉलेज में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। सभी छात्रों ने हवन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उनके साथ आए उनके परिवार वालों ने भी हवन में आहुति डालकर संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एनजीएफ ग्रुप के सी.ई.ओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी विद्यार्थियों को नई शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कॉलेज की तरफ से सभी को हर संभव मदद जिसमें कॉलेज में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब के बारे में बताया। जहां विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा दी जाती है, साथ ही रोजगार प्रदान किया जाता है।
सभी बच्चों ने कॉलेज में अलग-अलग भागों में जाकर अनेक प्रकार की गतिविधियों जैसे – सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेलकूद में भाग लिया। बच्चो ने अपने आपको एक अच्छे वातावरण में पाकर बहुत अच्छा महसूस किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शरद कौशिक ने कॉलेज के सभी विभागों के बारे में विस्तार से चर्चा करी। संपूर्ण कार्यक्रम में स्टाफ के सभी लोग शामिल रहे। इस मौके पर डॉ मनप्रीत , डॉ कुलदीप ने बच्चों को धन्यवाद दिया।