पलवल (विनोद वैष्णव) / गांव खाम्बी स्थित बी वी एन स्कूल के छात्र ऋषभ ने इस बार नीट परीक्षा में 661 अंक लेकर ऑल इंडिया 2555 व ईडब्ल्यूएस मात्र 277 रैंक हासिल कर समस्त क्षेत्र के लिए इतिहास रच दिया है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने उसके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां ऋषभ को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों ने उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। छात्र ऋषभ ने बताया कि मेरी कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा इसी विद्यालय से हुई। यहां पर जो शिक्षा का माहौल मुझे मिला वह इस परीक्षा में बहुत सहायक साबित हुआ। मैं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार व अपने माता पिता को देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी पग पग पर बहुत सहायता की। ऋषभ के पिता शिव कुमार ने बताया कि यह सफलता हमारे लिए एक सपने का साकार रूप है और मैं इसका श्रेय ऋषभ को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों को देना चाहूंगा जिन्होंने ग्रामीण आंचल में भी उसके साथ अथक प्रयास कर उसे इस काबिल बनाया। विद्यालय के चेयरमैन मोहन शर्मा ने बताया कि यह छात्र पढ़ने में बहुत प्रतिभाशाली था। नवीं कक्षा से ही इसने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर नीट परीक्षा पास करने का लक्ष्य निर्धारित किया और उसे प्राप्त कर लिया है जोकि समस्त विद्यालय परिवार के लिए एक हर्ष का विषय है। यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा और भविष्य में हमारे क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी ऐसी परीक्षाएं पास करेंगे। कुछ ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि ऋषभ की सफलता से समस्त गांव में हर्षोल्लास का माहौल है और उसे एक भव्य समारोह में भी सम्मान दिया गया।