कुल्टी पुलिस के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर हो रही अवैध रूप से कोयला खनन (वसीम की खास रिपोर्ट)

कुल्टी—कुल्टी थाना अंतर्गत बोर्डरा कोलयरी खदान से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कोयला खनन एवं ढुलाई खूलेआम की जा रही है।एक ओर सीबीआई की ओर से शिल्पांचल के कोयला माफियाओं के खिलाफ गिरफ्तारी की जा रही है।वहीं बीसीसीएल एरिया 12 प्रबंधन एवं दामागोड़िया कोलयरी प्रबंधक एवं सीआईएसएफ की मिलीभगत से खुलेआम कोयला खदान से अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा है।सत्ताधारी पार्टी के सरंक्षन में स्थानीय नेताओं के छत्रछाया में कोयला तस्करों ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध कोयला खनन करते है।दामागोड़िया कोलयरी अंतर्गत बोर्डरा खदान से दिनभर खुलेमाम कोयला खनन की जा रही है।जिसे साइकिल एवं स्कूटर द्दारा चौरंगी फांडी के आस पास के फैक्टरी एवं रिफैक्टरी और धेमोमेन के आगे भी फैक्ट्री में भेजा जाता है।इसके अलावा इस खदान से कोयला निकाल कर स्कूटर द्दारा कॉलेज मोड़ के समीप एकत्रित किया जाता है।जहाँ से बड़ी वाहनों पर लोड कर कुल्टी से बाहर भेजा जाता है।हालांकि पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई बंद है।पुलिस की ओर से कभी कभी साइकिल कोयला की ढुलाई करने वाले की गिरफ्तारी कर खानापूर्ति का काम करती है।कुल्टी से बोर्डरा होते हुये नेशनल हाईवे जाने वाले मार्ग पर स्थित बोर्डरा खदान से प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला की निकासी की जाती है।यदि किसी ने भी कोयला खदान की ओर नजर दिया तो उसे मारने की धमकी दी जाती है।कोयला निकासी को लेकर कई गुट आपस मे मारपीट करते है।यदि इस पर प्रतिबंध नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *