फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने बताया कि निगमायुक्त यशपाल यादव के नेतृत्व में जिले के सभी 40 वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान की पहल वार्ड नंबर 11 से शुरू की है।जननायक जनता पार्टी के नेता मनोज गोयल ने बल्लबगढ़ नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल यादव से मुलाकात कर उन्हें नगर निगम द्वारा सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याओं को लेकर गंभीर है।जजपा नेता मनोज गोयल ने बताया कि आमतौर पर प्रत्येक वार्ड का इलाका गंदगी से मुक्ति मिल सकेगी और अभियान के बाद जिले के सभी वार्ड क्षेत्र कूड़े से मुक्त हो जाएंगे।अगली कड़ी में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल यादव के कार्यालय में मुलाकात के दौरान उन्हें सफाई अभियान की बधाई दी और उन्होंने वार्ड नंबर 38 की भी गंभीर समस्याएं उनके सामने रखी इसमें स्ट्रीट लाइट नाली व साफ-सफाई और कल्पना चावला पार्क से संबंधित समस्याएं रखी उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त अनिल यादव महोदय ने वार्ड नंबर 38 में शीघ्र ही दौरा करने का आश्वासन देते हुए जनहित की समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा।इस अवसर पर मनोज गोयल ने संयुक्त आयुक्त महोदय से क्षेत्र में निरीक्षण करने की अपील की।इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के नेता मनोज गोयल के साथ रामबहादुर के अलावा अन्य लोग शामिल थे
