सतयुग दर्शन विद्यालय के कैम्पस में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी किशोर छात्र-छात्राओं को कोविड की वैक्सीन के टीके लगाए गए। इस टीकाकरण अभियान में इसी आयु वर्ग के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई गई। यह टीकाकरण कार्यक्रम छात्रवर्ग के स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के आपसी तालमेल से सम्पन्न हो पाया।
