गुरुग्राम /सोहना (विनोद वैष्णव ) | गाँव चमनपुरा निवासी कल्याण सिंह भारत शिक्षाविद व समाजसेवी का कहना है कि उन्होंने आज अनुसूचित जाति के गाँव चमनपुरा की नव गठित ग्राम पंचायत का एक समाजसेवी होने के नाते प्रतिनिधित्व करते हुए गाँव की मुख्य समस्याओ के समाधान हेतु व गाँव चमनपुरा का बुनियादी विकास करवाने के लिए तथा हरियाणा राज्य की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु जिला उपायुक्त कार्यालय गुरुग्राम में डा यश गर्ग, आई ए एस, जिला उपायुक्त गुरुग्राम से भेंट की। गाँव चमनपुरा की समस्याओं से सम्बंधित प्रेजेंटेशन देकर डीसी साहब को समस्याओं से अवगत करवाया। उनहोंने डीसी साहब को बताया कि वर्ष 2018-19 में लोहसिंघानी ग्राम पंचायत में जब चमनपुरा लगता था, तब चमनपुरा गाँव की अनुसूचित जाति आबादी होने के कारण गाँव व ग्राम पंचायत लोहसिंघानी का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में हुआ था, जिसकी अनुदान राशि 20 लाख रूपये आ चुकी। लेकिन चमनपुरा गाँव व उसकी अनुसूचित जाति को उसका लाभ अब तक भी नहीं मिला है। समाजसेवी व शिक्षाविद कल्याण सिंह भारत का कहना है कि उन्होंने मांग की है कि लोहसिंघानी ग्राम पंचायत के लिए आदर्श ग्राम योजना का जो अनुदान राशि आई है, उसको गाँव चमनपुरा के विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाए क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार गाँव चमनपुरा की समस्त आबादी अनुसूचित जाति की है। जिसकी जनसंख्या 700 है। इसके अलावा अब 23 फरवरी 2021 को हरियाणा सरकार ने गाँव चमनपुरा को लोहसिंघानी ग्राम पंचायत से अलग करते हुए ग्राम पंचायत चमनपुरा के नाम से नव ग्राम पंचायत स्थापित कर दी। डीसी साहब ने इस मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कल्याण सिंह भारत भारत ने डीसी साहब को बताया कि गाँव चमनपुरा लैंडलैस विलेज है। गाँव की समस्त आबादी अनुसूचित जाति की है। गाँव में लगभग 150 राशनकार्ड होल्डर परिवार रहते है। जिनमें लगभग 120 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। गाँव में बुनियादी शिक्षा, रोजगार, हस्त कौशल, स्वास्थ्य, लघु उद्योग, तकनीकी कौशल शिक्षा, आदि सुविधाओ का आभाव है। गाँव में आंगनबाड़ी की इमारत खंडर हो चुकी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कमरो की हालत जर्जर है। बिजली लाइन जर्जर हालात में है। गाँव में अनुसूचित जाति चौपाल की इमारत भी खस्ताहाल में है। गाँव के चारो तरफ फिरनी नहीं है। गाँव की आबादी के साथ तालाब लगते है जिनकी चारदीवारी व सौंदर्यीकरण करना आवश्यक है क्योंकि जलस्तर बढ़ने के कारण कोई दुर्घटना घटने का भय हमेशा रहता है। चमनपुरा लोहसिंघानी गाँवों की शामलात ग्राम पंचायत में लोहसिंघानी द्वारा जो शमशान घाट चमनपुरा को दिया उसके लिए लोहसिंघानी के मौजिजान मुखिया ने चकबंदी के दौरान रास्ता नहीं लगवाया था। इसलिए शमशान घाट के लिए रिवेन्यू रिकार्ड में कोई रास्ता नहीं है जबकि रास्ता लगाने बारे मंडल कमीश्नर गुरुग्राम का आदेश आ चुका है जो तहसीलदार सोहना को मार्फत है। माननीय डीसी साहब ने सीएसआर के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमनपुरा को गोद लेने और स्कूल में मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करने बारे सहमति जताई। आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन की तरफ गाँव चमनपुरा का समग्र विकास करने के लिए गुरूग्राम जिले में अनुसूचित जाति का भूमि विहीन गाँव होने के नाते पहली प्राथमिकता पर रखकर विकास करने के लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा। उक्त सभी समस्याओ का नियमानुसार कारवाई करने पर सहमति जताई।
Related Posts
बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर ने किया ‘स्वर्णसाथी‘ का अनावरण
( विनोद वैष्णव ) | बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर ने किया एक्टिव प्राकृतिक सामग्री के साथ भारत के पहले सुरक्षात्मक…
मेड ईज़ी स्कूल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
( विनोद वैष्णव )अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है…
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जी की जयंती
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम भवन व माँ पीतामबरा सिद्ध पीठ मंदिर बाई पास…