नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) आयुष नीमा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-12 स्थित एक निजी होटल में किया गया

Posted by: | Posted on: March 9, 2022

फरीदाबाद, 9 मार्च। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) आयुष नीमा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-12 स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सर्वोदय अस्पताल की डायरेक्टर अंशु गुप्ता मौजूद रही।
इस अवसर पर नीमा की प्रैसीडेंट डा. सुषमा प्रभा व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के भेंट कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. श्वेता गुप्ता ने किया।
नीमा की प्रैसीडेंट डा. सुषमा प्रभा व उनकी टीम के सदस्यों ने नारी सशक्तिकरण पर नृत्य, कविता तथा भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला।
उपस्थित महिला शक्ति को सम्बोधित करती हुई डा. अंशु गुप्ता ने कहा कि एक महिला पढ़-लिखकर एक नहीं बल्कि दो परिवारों का जीवन संवारती है। महिला आज सभ्य समाज में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो, जैसे डाक्टर, इंजीनियर, रेल इंजन चलाने या कोई अन्य कार्य हो। महिला हर जगह सर्वश्रेष्ठ है।
नीमा की अध्यक्ष डा. सुषमा प्रभा ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए खासकर बालिकाओं को। महिला आज राजनीति में आगे आ रही है। फिल्म जगत, मॉडलिग से लेकर महिला आईएएस, आईपीएस बनकर तथा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही है।
इस कार्यक्रम में नीमा की महासचिव डा. वीना सहपाठी, कोषाध्यक्ष डा. सीमा मदान, उपाध्यक्ष डा. मीनाक्षी आहूजा, डा. मंजू शर्मा, संयुक्त सचिव डा. सोनिया शर्मा, डा. कासमा भाटिया, डा. विन्धा गुप्ता, डा. प्रियंका सिंह, डा. गीतांजलि शर्मा, डा. मीनाक्षी शर्मा, डा. वंदना तनेजा आदि उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *