एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के बी.फार्म द्वितीय सेमेस्टर और डी.फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया l इस अवसर पर विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधित बातों के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से जागरूक किया I उन्होंने ओरल हाइजीन के बारे में विस्तार से समझाया एवं बताया कि अगर हमारे दातों में कोई समस्या है तो वह हमें शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप में परेशान करती है I इसलिए दातों का उचित तरीके से रखरखाव अत्यंत आवश्यक है I कुछ छात्र एवं छात्राओं ने तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे होने वाली भयंकर बीमारियों के बारे में अवगत कराया एवं कहा की तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी महामारी होने के अवसर बढ़ जाते हैं I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1948 में की गई और बताया कि इस बार का विषय “सेव प्लानेट सेव हेल्थ” है I विश्व विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सभी दिवसों को मनाना समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक है I इस अवसर पर सभी अध्यापकगण, गैर अध्यापकगण विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे I