तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारो को बंद करने का ऐलान किया

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। इण्डियन नेशनल लोकदल के आव्हान पर आज प्रदेश को बंद करने की कड़ी में इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारो को बंद करने का ऐलान किया एवं दुकानदार भाईयों से इस मुहिम में उनका सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में सबसे अधिक शोषण गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हुआ है उन्होंने कहाकि जहां व्यापारियों की हालत खस्ता है वही आम जन पूरी तरह से बेकार की स्थिति में पहुंच चुका है। इस अवसर पर सराय ख्वाजा के दुकानदारो अपन दुकाने व मार्किट बंद कर इनेलो को पूर्ण समर्थन दिया।
उमेश भाटी ने कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अरविंद भारद्वाज, अमर नरबत, रविन्द्र पराशर, प्रदीप चौधरी, राजू, सुबोध कांत, धमेद्र, ओम दत्त, जगदीश, बिजेन्द्र तंवर, प्रेम सिंह, राहत, हातिम अधाना, बेगराज नागर, के पी सिंह, गगन सिसोदिया, संजय श्रीवास्तव, अवध भदोरिया, रेखा चौहान, लक्ष्मी, रेणू, प्रियंका, ममता, मालती, चंद्रावती, नर्वदा, पिंकी, बच्चू, अशेका, रिंकू तोमर, धमेन्द्र तोमर, दिनेश परिहार, सुमित रणजय, मोहन भारद्वाज, विक्रम सिंह, वंदा राय, सन्नी, रंजना देवी, दया राम अधाना, राबिन नरबत, दीपक, सचिन परारशर, कैलाश भाटी सहित अन्य इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बंद को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *