फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में आज बुधवार को नीमका जेल मे लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 06 केसों को रखा गया, जो चोरी आदि से संबंधित थे।
न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने केसों की गंभीरता व कस्टडी को देखते हुए 04 मुकदमों को मौके पर ही खत्म कर दिया। जेल में बंद मुलजिम को छोड़ने के आदेश दिए। जेल लोक अदालत में 04 बंदियों ने भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराधिक कृत्य ना करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर, जेल उप-अधीक्षक अनिल कुमार, जेल उप-अधीक्षक रामचंद्र, पैनल एडवोकेट नीना शर्मा, सुधीर कुमार व स्टेनो प्रभात शंकर मौजूद रहे।
फोटोज संग्लन:- सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे जेल लोक अदालत में केसों की सुनवाई करते हुए। साथ में जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर।