जल भराव से परेशान हो इन हल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। शहर में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक योजना तैयार की है। शहरवासियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जलभराव जैसी समस्या से बचाव के लिए नगर निगम पहले से ही तैयारियों में जुटा है तथा इस समय शहर के नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने यह जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता के दौरान जिला उपायुक्त के साथ नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाईन, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, हुडा के संपदा अधिकारी अमरदीप जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन भारी बरसात की संभावना जताई गई है। नगर निगम द्वारा बरसात के दौरान जलभराव जैसी समस्या से बचने के लिए अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। शहर में नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके अलावा तीनों उपमंडलों में संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र में दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति या कोई और परेशानी आती है तो उसे तुरंत दूर करवाया जा सके।

 नगर निगम आयुक्त ने बताया कि पानी निकासी में कहीं अवैध निर्माण या अतिक्रमण आड़े आता है तो उसे बिना नोटिस के तुरंत ही तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय शहर में अनेक विकास कार्य गति पर हैं।

उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ग आश्रमों के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार की शिवधाम योजना के तहत कार्य चल रहे हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 147 गांवों में बने स्वर्ग आश्रम में पीने के पानी, बैठने के लिए शैड, बिजली कनेक्शन, चारदीवारी, सडक़ से स्वर्ग आश्रम तक पक्के रास्ते बनवाए जा रहे हैं। इसके अलावा राजकीय स्कूलों की कक्षा तीन, पांच व सात में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के आंकलन के लिए सक्षम योजना के तहत फरीदाबाद व बल्लभगढ़ ब्लॉक के स्कूलों को सक्षम योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को हिंदी व गणित के बेसिक स्केल में 80 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे। एक अगस्त तक फरीदाबाद ब्लॉक व 30 अगस्त तक बल्लभगढ़ ब्लॉक को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के बारे में बताया।

———

ये हैं हल्पलाइन नंबर

नगर निगम : 0129-2416464, 2416465, 2415549, 2418224

जिला उपायुक्त कैंप कार्यालय : 0129-2227272, 2226262

उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद : 0129-2227868, 9416281580

उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ : 0129-2304500, 9416164877

उपमंडल अधिकारी बडख़ल : 0129-2422090, 9991515001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *