नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत का स्वागत समारोह का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पलवल में संपन्न हुआ

Posted by: | Posted on: 11 months ago

पलवल (विनोद वैष्णव ) | बैठक में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत को बनाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल माला एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह , प्रदेश महासचिव ,दिग्विजय चौटाला , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ,राष्ट्रीय संगठन सचिव ,राजेंद्र लितानी ,पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव चौधरी रणधीर सिंह का आभार व्यक्त किया । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित तूहीराम भारद्वाज जी ने की । बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया जिसमें मुख्य रूप से पार्टी को मजबूत करने एवं जिला पलवल के संगठन को और मजबूत कैसे किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई तथा बैठक में जिला कार्यालय स्थापित करने पर भी जोड़ दिया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने अपने वक्तव्य में कहा कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा एवं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा।
देवेंद्र सौरोत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के अंदर हमारी भागीदारी केवल 10% है उसके बावजूद हरियाणा के लोकप्रिय एवं यशस्वी उप-मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली के बदौलत हम अपने मेनिफेस्टो में दर्शाई गई ज्यादातर मांगों को पूरा कराने में कामयाब रहे हैं तथा अब जरूरत है उन सभी नीतियों को अपनी जनता तक पहुंचाना। बैठक को संबोधित करने में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता तूहीराम भारद्वाज युवा नेता विश्व कुमार उर्फ भालू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण डूडी प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रवेश तेवतिया चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार वरिष्ठ नेता खेमचंद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गजराज सहरावत होडल हल्का अध्यक्ष रोहतास सौरोत महिला जिला अध्यक्ष ललिता सुहाग महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव भावना रावत माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के नाजिम खान लेखराज दहिया इनसो के जिलाध्यक्ष नरवीर कुंडू अरुण तंवर अरुण रावत करण सिंह तंवर प्रेम सिंह सुखबीर चरण सिंह रोहताश कुमार आदि





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *