टीना बेंटिक ने माइनॉरिटी कमीशन में उठाई इसाई कब्रिस्तान की चारदीवारी की मांग

Posted by: | Posted on: May 13, 2022

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य टीना बेंटिक नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा एवं सदस्य रिंचन ल्हामो से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर मिली और उनसे माइनॉरिटी यानि अल्पसंख्यक समुदायक के लोगों के उत्थान, शिक्षा, चिकित्सा सहित विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने फरीदाबाद के गांव पाली में क्रिश्चियन समुंदाय के लिए बने हुए कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल कराने की भी मांग की। मुलाकात के दौरान उन्होंने नेशनल माइनॉरिटी चेयरमैन व सदस्य से कहा कि फरीदाबाद में बड़ी तादाद में इसाई समुदाय के लोग रहते हैं, जिनके लिए पाली गांव में एक कब्रिस्तान 16 जनवरी, 2013 को अलॉट किया गया था। परंतु इसकी बाउंड्री वॉल का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और न ही यहां पर पानी का इंतजाम है। इसाई समुदाय के लोग यहां पर अल्पसंख्यक हैं, इसलिए उनको सुविधाएं मुहैया कराना हमारा अधिकार है और हम चाहते हैं कि गांव पाली में जो कब्रिस्तान इसाई समुदाय के लोगों के लिए बनाया गया है। उसका पूरी तरह से सौंदर्यकरण किया जाए, चारदीवारी की जाए एवं यहां पर पानी का प्रबंध किया जाए। इससे एक तरफ इसाई समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस करेंगे, वहीं अन्य सुमदाय के लोग उनके शमशान घाट में अतिक्रमण नहीं कर पाएंगे। नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा व सदस्य रिंचन ल्हामो ने उनको आश्वासन दिया और कहा कि उनके प्रस्ताव पर शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी, ताकि फरीदाबाद में क्रिश्चियन समुदाय के लोगों की एक बेहतरीन कब्रिस्तान की मांग पूरी हो सके।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *