फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु सदन सीo सैo स्कूल, तिगांव में योगदिवस मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विषय के अध्यापक अमित नागर ने छात्रों को अनुलोम – विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, शीर्षासन, भुजंगासन, मकरासन जैसी योग क्रियाएं करनी सिखाई और उनसे होने वाले लाभों के विषय के बारे में बताया। विद्यालय के संस्थापक वाईo केo माहेशवरी ने बताया कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही योग पद्धति चली आ रही है और आजकल इसकी उपयोगिता को देखते हुए दूसरे देश भी योग पद्धति को अपना रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सैनी ने योगासनों के लाभ पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।
