पं सुरेन्द्र शर्मा बबली समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित
Posted by: admin | Posted on: 2 weeks agoफरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लाजपत भवन सभागार नई दिल्ली में एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पर्यावरण देशभक्ति व सम्मान समारोह में शिरकत व मान सम्मान तथा बतौर वी आई पी गेस्ट दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ। इस अवसर पर एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा को उनके समाज के प्रति सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं व जरूरतमंदों की मदद और सभी के लिए न्याय की आवाज उठाने गरीब कन्याओं की शादी में मदद भी करते है।

पिछले कोरोना काल में लोगों व जीवों की सहायता करने के लिए समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। इससे पूर्व भी पं सुरेन्द्र बबली को बहुत सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर पं सुरेन्द्र बबली ने कहा आगे भी समाज सेवा में अग्रसर रहूंगा और इस सम्मान के लिए एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जादूगर सम्राट , शंकर , ओपी राजपुरोहित , रंजीत कुमार , राजेश एडवोकेट ,कंचन वान्या राखी , अमित शंकर शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
