गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) : गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में अनुसूचित जाति के गांव चमनपुरा के समस्त ग्रामवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है क्योंकि समस्त ग्रामवासियों की उम्मीद रंग लाई है आज ग्राम पंचायत लोहसिंघानी से अलग होकर नई बनी चमनपुरा पंचायत के सरपंच पद के चुनाव में समस्त ग्राम वासियों व शिक्षाविद व समाज सेवी कल्याण सिंह भारत समर्थित पहली बार सरपंच पद उम्मीदवार आशा पत्नी विजयपाल ने 409 वोट में से 306 वोट लेकर 203 वोटों से प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस अवसर पर गाँव चमनपुरा में खुशी का माहौल बन गया।
आपको बता दें चमनपुरा की पंचायत नई पंचायत बनाने के कार्य की शुरुआत गत 31 दिसंबर 2019 को गाँव चमनपुरा के निवासी शिक्षक व समाजसेवी कल्याण सिंह ‘भारत’ ने की थी, जिसके परिणामस्वरूप भारत देश की आजादी के लगभग 73 वर्ष पश्चात व हरियाणा गठन के पश्चात 23 फरवरी 2021 को गुरुग्राम जिले का गाँव चमनपुरा लोहसिंघानी गाँव की ग्राम पंचायत से आजाद हो गया है और 12 नवम्बर 2022 को आजाद ग्राम पंचायत चमनपुरा की पहली सरकार की सरपंच बनने का सौभाग्य आशा पत्नी विजयपाल को मिला है। वहीं ग्राम पंचायत के 6 वार्डों में वार्ड नम्बर 1 से अजय पुत्र डालचंद, वार्ड नम्बर 2 से शकुन्तला पत्नी स्वर्गीय कर्मवीर, वार्ड नम्बर 3 से श्यामवीर पुत्र हरपाल सिंह, वार्ड नम्बर 4 से पूनम पत्नी राम कुमार, वार्ड नम्बर 5 से सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह को प्रत्येक वार्ड के मतदाताओं ने निर्विरोध सर्वसम्मति से पंच पद पर निर्वाचित किया वहीं वार्ड नम्बर 6 में सुनीता पत्नी मदन सिंह पंच चुनाव जीती।
इसका श्रेय मुख्य रूप से कल्याण सिंह भारत डा बाबासाहेब आंबेडकर और गाँव चमनपुरा के बुज़ुर्गों माताओं बहनों, बेटियों, युवाओं, नौजवानों को देते हैं जिन्होंने संगठित और एकजुट होकर भारी बहुमत से अपना सरपंच चुनाव और पंचो का चुनाव किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच आशा पुत्र वधु हरिसिंह का कहना है कि हम समस्त चमनपुरा ग्रामवासी हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने लोहसिंघानी ग्राम पंचायत से नई चमनपुरा ग्राम पंचायत बनाया जिसका सरपंच चुने जाने पर मैं अपने सभी ग्राम पंचायत पंचों को साथ लेकर चमनपुरा का चहुंमुखी विकास करूंगी और मेरी पहली प्राथमिकता हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, गाँव के प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी से संतुलित पोषित भोजन उपलब्ध करवाना, गाँव के तालाबों का सौन्दर्यीकरण व गलियों सड़कों का निर्माण व पुनरुत्थान करना।
अनुसूचित जाति के उत्थान व विकास की सभी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गाँव के प्रत्येक नागरिक तक पंहुचाकार अन्त्योदय करना ताकि गाँव चमनपुरा यथार्थ में चमन बनाकर आदर्श गाँव बनाया जा सके। मेरे गाँव के मतदाताओ ने मुझ पर विश्वास और उम्मीद जताई है उस में खरी उतरकर कर चमनपुरा के विकास की गौरव गाथा लिख सकूं। इस अवसर पर मैं नेत्रपाल , खजान , रामपाल , सौराज , बीरसिंह सिंह जी, श्री मोतीलाल जी, श्री करण सिंह जी, श्री हरिकिशन जी, श्री बाबूलाल जी, श्री रोहतास जी, श्री डालचंद जी, श्री मान सिंह जी, श्री धर्मबीर जी, श्री राजपाल जी, श्री हरपाल सिंह जी, श्री संजय सिंह जी, श्री गिरधारीलाल जी, श्री गंगालाल जी, श्री रामौतार जी, श्री मोहनलाल जी, श्री राजबीर जी, श्री महेंद्र कुमार जी, श्री रविन्द्र कुमार जी, श्री मामचंद पुत्र श्री सुरती जी श्री यादराम जी, आदि समस्त ग्राम वासियों का मुझे सरपंच निर्वाचित करने पर आभार व्यक्त करती हूँ।