नई दिल्ली : गत दिनों दीपा मेंदीरत्ता संस्थापक निदेशक धनिज समूह ने अपना जन्मदिन पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित द सीक्रेट मरमेड बार एवं लॉन्च में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन पार्टी के इस अवसर पर श्रीमती दीपा मेदीरता ने आने वाली 11 फरवरी 2023 वेलेंटाइन विशेष दिवस पर आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन में ए मेरे हमसफर सिंगिंग एवं ब्राइडल शो रोमांटिक प्यार भरे गीतों की संगीतमय शाम का आयोजन सभी अतिथियों के साथ पोस्टर लॉन्च किया गया आए हुए सभी अतिथियों ने नव वर्ष एवं आने वाले कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी l.
