एमवीएन विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रये रहे

Posted by: | Posted on: January 7, 2023

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रये रहे। कार्यकर्म का सुभारंभ मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रये, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर जे वी देसाई, उपकुलपति एनपी सिंह, डायरेक्टर जे पी गौर, डीसी नेहा सिंह, एसपी राजेश दुग्गल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावी छात्र और छात्राओं को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर 15 अनुसंधान विद्वान गीता मेहलावत, गिरीश कुमार, मीनू भाटी, संजय, मोहित कोटनाला, माधुरी, रूबी मित्तल, सरस्वती, नरेश कुमार, दीपू सिंह, प्रिया, नीता, प्रियंका सिंह, संदीप, हरिंदर शर्मा को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 350 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधक, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग, कृषि विज्ञान और भेषज विज्ञान आदि संकायों की उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ठ पर्दशन के लिए 3 छात्रों अंकुर चौहान एमबीए, कल्पना बीफार्मेसी एवं योगिता डी फार्मेसी को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रये ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिवाको को बधाईयां दी। उन्होंने कहा की भविष्य में आप जो भी करे उसमे आदर्श बने। उन्होंने कहा की मुझे बहुत खुशी हे की उपाधि प्राप्त करने वाले विधार्थियो में छात्राएं भी काफी है। उन्होंने कहा की हमे महिलाओं को सशक्त बनाना है क्योंकि महिलाएं आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने उच्च शिक्षा की भी जिक्र करते हुए कहा की आजादी के बाद से निरंतर विश्विद्यालय बढ़ रहे हैं फिर भी आबादी को देखते हुए अभी और विश्विद्यालय को खोले जाने की जरूरत है। उन्होंने नई शिक्षा योजना का भी जिक्र करते हुए कहा की अगर हम शिक्षा को अपनी मातृभाषा में ग्रहण करेंगे तो और आगे बढ़ पाएंगे। उन्हीं नैतिक मूल्यों, नई खोज, तकनीक विकास पर भी जोर दिया। विश्विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने विधार्थियो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की एमवीएन विश्विद्यालय की शुरुआत स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी ने जिस सपने को लेकर की थी वो साकार हो रहा है। उन्होंने कहा की हमारे अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर जे वी देसाई ने कहा की एमवीएन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना 1983 में हुई और उसी को क्रम में आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। उन्होंने बताया की एमवीएन विश्विद्यालय शिक्षा के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए समय समय पर स्वास्थ्य, कानूनी, एवं कृषि संबंधित जागरूक कैंप का आयोजन भी करता है।
विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने अंत में मुख्य अतिथि, समस्त प्रशासन, मीडिया, समस्त शिक्षक, एवम गैर शिक्षक गन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जेपी गौर, सीता कालरा, डॉक्टर एनपी सिंह, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर तरुण विरमानी, डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय, डॉक्टर कुलदीप, डॉक्टर मयंक चतुर्वेदी, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, देवेश भटनागर, महेश धनु, बबीता यादव, दया शंकर, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापक गन उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *