Vinod vaishnav | विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल द्वारा ‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ मनाई गई। जिसमें सिखों के दसवे गुरू गुरु गोविंद सिंह के विचारो पर प्रकाष डालते हुए जिला अध्यक्ष श्री मुकेष सिंह तेवतिया जी ने बताया कि गुरू गोविद जी ने जिस प्रकार अहसाहयो और गरीबो को बहारी आक्रमनकारीयो से उनकी रक्षा की और जीवन में बिना डरे दुष्मन का असत्तिव मिटाने की ताकत रखने का ज्ञान दिया जिस प्रकार गुरू गोविंद जी ने वन्दा बहादुर को एक अच्छा योद्वा बनाया जिसके कारण वह इस देष से आक्रान्ताओ को खत्म कर सके उसी प्रकार से आज के गुरूओं को भी ऐसे षिष्य तैयार करने चाहिए
‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ का आयोजन श्री मुकेश तेवतिया की अध्यक्षता में किया गया और संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला सचिव महेश, जिला व्यवस्था अधिकारी कपिल, सचिव महेश कोषाध्यक्ष अनुज सैनी, पलवल नगर अध्यक्ष परम, उपाध्यक्ष रामानन्द, होडल नगर अध्यक्ष नरेश, उपाध्यक्ष देवेन्द, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रषान्त, सचिव देवेन्द्र षर्मा कार्यकर्ता सुनील मीणा, अमित, अजय, कपिल, सतवीर व अन्य उपस्थित रहे।
विराट हिन्दुस्तान संगम के कार्यालय पर ‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ मनाई गई
