प्योर इंडिया ट्रस्ट ने किन्नर समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की‌ एक नई पहल

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | प्योर इंडिया ट्रस्ट के द्वारा मेरा गांव मेरा व्यवसाय कार्यक्रम के तहत गुड़गांव हरियाणा के आस पास के गांव में महिला सशक्तिकरण के द्वारा जरूमदं महिलाओं की मदद की जा रही है प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी व प्रोजेक्ट मैनेजर श्री खुशबिहारी‌ व्यास एवम समाज सेवी हरिओम अधाना ने बताया की। आज मानेसर के खोह गांव में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप कोल्ट इंडिया कम्पनी से कंट्री हेड विवेक गौड जी व सी एसआर हेड चन्दर शर्मा। व अनमोल नायर जी एवं अन्य। लोग कम्पनी से पधारे जिनका माला‌ पहनाकर स्वागत किया व‌ फीता काट कर‌ जिन महिलाओं को रोजगार के लिए चुना उनकी दुकान का उद्घाटन किया।

आपको बता दें कि प्योर इंडिया ट्रस्ट के माध्यम से गुड़गांव के आसपास 200 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे दिया है संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से गरीब है विधवा महिलाओं की महिलाओं को 10 से ₹15000 की मदद की जाती है जो मदद की जाती है वापस नहीं ली जाती है जिसमें महिला की स्वच्छ अनुसार रोजगार डलवाया जाता है वह गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए संस्था के द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है वह गांव गांव में मेडिकल कैंप फी लगवाऐ जाते हैं वहीं। आज संस्था के द्वारा आज किन्नर समाज की तीन लोगों को की संस्था के द्वारा मदद की गई वहीं उनकी इच्छा अनुसार रोजगार उन्हें दिलाया गया इस कार्यक्रम को देखकर लोगों ने संस्था की। बहुत सराहनीय पहल बताई और संस्था के संस्थापक को धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *