तिगांव /फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल तिगांव में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे – छोटे बच्चो की देशभक्ति की कविताओं से हुई। अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों ने देश की रक्षा करने तथा देश पर मर मिटने का प्रण लिया। नौवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा दूसरी की छात्रा अंशिका ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के बारे में कविता सुनाई। चौथी कक्षा की छात्रा विधि ने ‘देश मेरा रंगीला’ नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बाँधा। विभिन्न कक्षाओं के छात्र – छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों के रहन- सहन ‘ खान – पान ‘ पहनावा आदि की जानकारी दी। छठी कक्षा की छात्रा नित्या ने ‘ म्हारा हरियाणा ‘ बहुत ही मधुर कविता प्रस्तुत की। तो छठी कक्षा की ही छात्रा जानवी ने ‘ इसा एंडी म्हारा हरियाणा ‘ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सातवीं कक्षा की छात्रा सीया और लावण्या ने ‘योद्धा बन गई मैं ‘ नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य सुषमा सैनी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऍ दी। विद्यालय के संस्थापक वाई. के. माहेश्वरी व पी. आर. ओ. महेश भारद्धाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
