Error loading images. One or more images were not found.

होटल मेगपाई में द्वितीय बेंड सेरेमनी व् वकीलों की समाज में भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन

Posted by: | Posted on: 12 months ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट व् युथ प्रमोटर्स एसोसिएशन अद्वितीय राजपूत एडवोकेट के द्वारा फरीदाबाद के होटल मेगपाई में द्वितीय बेंड सेरेमनी व् वकीलों की समाज में भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का मंच शांचालन ऍम पी सिंह शिक्षाविद्र्र् ने किया।

इस बेंड सेरेमनी व सेमिनार में मुख्यअथिति के रूप में रितु यादव चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट (जज )फरीदाबाद व् शील मधुर मधुर हरियाणा पुलिस महानिदेशक विजिलेंस (आईपीएस Retd ) और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश चेची ACP हरियाणा पुलिस ,सना तारिक VP मेट्रो हॉस्पिटल ,विकास वर्मा एडवोकेट आन रिकॉर्ड पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट् और विशेष अतिथि के रूप में अशोक जार्ज ,मुकेश राजपूत एडवोकेट ,संदीप सेठी पूर्व अध्यक्ष टैक्स बार ,रंजनं शर्मा एडवोकेट पूर्व चेयरमैन कंस्यूमर फोरुम,सलीम अहमद एडवोकेट हाई कोर्ट चंडीगढ़ राजेश वशिष्ठ सतेंदर दुग्गल विंग कमांडर ,विपिन अग्गरवाल मौजूद रहे। जज रितु यादव ने कहा कि भारत में न्याय प्रणाली एक मजबूत न्याय प्रणाली का एक अच्छा उदाहरण है, जहाँ लोग जब भी अन्याय का सामना करते हैं, तो वे अदालतों का दरवाजा खटखटा सकते हैं। यहाँ अच्छी तरह से परिभाषित अदालतें और कानून हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि जब भी उनके अधिकारों को खतरा हो, तो पीड़ित उनके पास जाएँ।

शील मधुर ने कहा कि कानूनी पेशे को समय की बदलती मांग के अनुरूप विकसित करके महत्व प्राप्त होता है। पोक्सो कोर्ट, फास्ट ट्रैक कोर्ट, ई कोर्ट और गांव स्तर पर नारी अदालतों का गठन समय की बदलती जरूरतों के साथ न्याय प्रणाली को मजबूत बनाता है।

राजेश चेची ने कहा कि यह कानूनी पेशा ही है जो सुनिश्चित करता है कि भ्रष्ट लोगों पर कठोर कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए और दूसरे लोग भी भ्रष्ट आचरण से दूर रहें। सभी सम्मानित अतिथियों का प्रीति चंचल ,संदीप खटाना ,बी पी खटाना ,दिनेश तोमर ,अंजू ,करिश्मा हर्षना ,मोना ,सबनम,इंदिरा कोठारी सुंदर ,महिमा आशीष अरोड़ा ,नीतीश ,हैप्पी ,जितेंद्र खटाना ,सरदार देवेंदर सिंह ,में फूल बुक्के दे कर आदर सम्मान किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *