के. सी. एम. वर्ल्ड स्कूल में हुआ Cyber Safety कार्यशाला का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव) : टीकरी ब्राह्‌मण स्थित के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए Cyber Security से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें Cyber Safety के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला को Safe Campus Organisation की ओर से आयोजित किया गया, जिसकी founder and lead trainer Ms. Dipti Shankar है। ये पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें इजराइल में वास्तविकता आधारित आत्मरक्षा प्रणाली में प्रशिक्षित किया गया है।

Safe Campus भारत में एकमात्र ऐसा संगठन है, जो बच्चों की मानसिक,  भावनात्मक और शारीरिक भलाई और सुरक्षा की दिशा में काम कर रहा है। दीप्ती शंकर ने छात्रों को Cyber Bullying के बारे में बताया और Internet का प्रयोग न करने की सलाह दी। साथ ही इनके co-trainer Abhay Saxena ने भी Internet व उससे जुड़ी अनेक वास्तविकताओं से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने अपने बारे में कोई भी जानकारी Social Account पर न देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सलाह दी कि छात्र जीवन में मोबाइल या इंटरनेट का प्रयोग न करके केवल पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए, ताकि आप किसी भी तरह की Cyber Bullying का शिकार न हों। उन्होंने अपनी Privacy किसी को भी न share करने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने कुछ लोगों के उदाहरण दिए ताकि विद्यार्थी Cyber Crime से अपने आप को सुरक्षित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *