फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कृष्ण पाल गुर्जर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर समाजसेवी व बीजेपी नेता दीपक डागर पृथला क्षेत्र ने बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल एम्स की शाखा के जच्चा बच्चा वार्ड में फल,दूध वितरण किए और केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पर जाकर मंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि समाजसेवी दीपक डागर समय-समय पर समाजसेवा में तन -मन -धन से लगे रहते अपनी पूरी टीम के साथ। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, बल्लभगढ़ अस्पताल एस एम ओ टीसी गिढ़वाल, डॉक्टर गिरीश एम्स अस्पताल, डॉक्टर सोनू कश्यप, सन्नी, मुकेश, जगदीश, सुधीर गौतम एवं जनहित सेवा संस्था की टीम विशेष रूप से मौजूद थी।
