फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | फरीदाबाद जिले की अनमोल खर्ब ने राजस्थान के जयपुर में टूर्नामेंट नाम योनेकस सन राइस आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मे गोल्ड जीत कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इस मौक़े पर उनके निवास स्थान न० 862/16 पर जाकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त एडवोकेट ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता 5 से 12 से जयपुर मे आयोजित की गई।
वशिष्ठ में कहा कि अनमोल खर्ब साई बैडमिंटन एकेडमी नहर पार सेक्टर 86 मैं अभ्यास करती है अनमोल खर्ब के कोच राहुल व कमल वशिष्ठ खेलने की ट्रेनिंग देते हैं अनमोल खर्ब के स्कूल डी पी एस के प्रिंसिपल अनिल शर्मा जी खुद अनमोल खर्ब के अभ्यास की पल-पल की खबर लेते हैं और उसकी किसी भी सामान की जरूरत को पूरा करने का पूरा ध्यान रखते हैं अनमोल खर्ब को हर प्रतियोगिता खेलने से पहले प्रोत्साहित करते हैं अनमोल खर्ब के पिता देवेंद्र खर्ब जिला अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं अभी हाल में पिछले साल 2022 दिसंबर में अनमोल खर्ब ने अंडर-17 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लिया था हरियाणा की बैडमिंटन अंडर 19 वर्ग की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतिहास में पहली बार सिल्वर मेडल मिला अनमोल खर्ब उस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनमोल ने व्यक्तिगत रजत पदक जीता। इस इस मौक़े पर फ़रीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वाइस चेयरमैन सुनील मान व तीरूपती इंडस्ट्रीज़ के मालिक नरेश शर्मा मौजूद रहे।