महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा अभी हाल में जारी की गई सत्र 2022-23 चतुर्थ सेमेस्टर की मेरिट लिस्ट में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय वाणिज्य विभाग का छात्र प्रथम स्थान पर रहा है | महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि छात्र अभय शर्मा एक बहुत ही होनहार छात्र रहा है और प्रथम सेमेस्टर से चतुर्थ सेमेस्टर तक विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में प्रथम रहा है |
छात्र अपनी स्नातक शिक्षा पूर्ण करके महाविद्यालय में ही एम कॉम प्रथम वर्ष में परास्नातक का अध्ययन कर रहा है | अभय के अलावा छात्रा शिवान, ममता और गुरकीरत ने भी क्रमश छठा, आठवां व तेरहवां स्थान हासिल किया है | सभी छात्रों, छात्र परिजनों व विभाग के सभी शिक्षकों को बहुत बधाई | छात्र अभय ने विभागाध्यक्ष व कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के साथ सभी शिक्षकों के बेहतर शिक्षण को इस उपलब्धि का श्रेय दिया |