फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में शिक्षकों के लिए शिक्षण स्टाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बजट टॉक शो’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संसद में प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट 2025 के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर नेत्रपाल सैन ने बजट की मुख्य विशेषताओं, आयकर स्लैब और विभिन्न क्षेत्रों पर बजट के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उनकी प्रस्तुति ने शिक्षकों के बीच एक ज्ञानवर्धक संवाद को प्रेरित किया।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने रिसोर्स पर्सन एवं आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों को आर्थिक नीतियों और समसामयिक विषयों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में अम्बिका सारण, प्रिया यादव और रेणुका मल्होत्रा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में 60 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने बजट के प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। शताब्दी महाविद्यालय निरंतर इस प्रकार के अकादमिक आयोजनों के माध्यम से अपने शिक्षकों के व्यावसायिक विकास और ज्ञान संवर्धन की दिशा में प्रयासरत है।