फरीदाबाद! लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) के छात्रों ने अरावली कॉलेज के सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विवृति-2k23 में हिस्सा लिया। जिसमें लिंग्याज ने फैशन शो व ग्रुप डांस में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर लिंग्याज की ओर से सोलो सिंगिग, इंस्टुमेंटल डुओ, ट्रेजर हंट, फैशन शो, ग्रुप डांस व स्टेज प्ले में छात्रों ने भाग लिया। जिसमें से फैशन शो व ग्रुप डांस में छात्रों ने जीत हासिल कर दुसरे कॉलेज में अपनी छाप छोड़ी। फैशन शो में जीत के लिए छात्रों को 21 हजार का इनाम व ग्रुप डांस के लिए 11 हजार का इनाम जीता कर ट्राफी हासिल की। इस दौरान दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों ने भी हिस्सा लिया।
लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने छात्रों को बधाई देते हुए कहां कि बहुत खुशी मिलती है जब बच्चे दुसरे कॉलेजों में जाकर लिंग्याज का नाम रोशन करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए इस तरह के प्रोग्रामस हमें उनके साथ जोड़े रखते हैं। वर्तमान में लिंग्याज उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी रहेगा।