फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज बसपा के दो नेताओं को भाजपा में शामिल कर कहा कि आज सभी पार्टियों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा में आने के लिए आतुर हैं । उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत से मजबूत सरकार बनेगी ।अपनने सेक्टर-16 स्थित कार्यालय में देवेंद्र लटकन और ज्ञानेंद्र को पार्टी में शामिल करते हुए उन्होंने उनका स्वागत किया और कहा कि इन लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर भाजपा के लिए मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी उपस्थित थे वहां मौजूद भीड़ में श्री गोयल के साथ अबकी बार मोदी सरकार के जोरदार नारे लगाए। गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समस्त विश्व में राष्ट्र का नाम ऊँचा किया है । इस बार लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस की दस सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा और सभी दस सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों भारी बहुमत से विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे , इसीलिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं कर पा रही है । वह चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को मनाने के प्रयास में लगी है कि वह चुनाव लड़ लें , लेकिन कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने के लिए एक दूसरे के नाम का सुझाव दे रहे हैं । वहीं भाजपा में टिकट लेने वालों की लाइन लगी है ।
Related Posts
जिला परिषद पलवल के वार्ड नं 2 से पंचायती उम्मीदवार सविता चौधरी कुंडू अपनी टीम के साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता कांग्रेश के सामाजिक प्रोग्राम में शिरकत करते हुए एवँ रंदीप सुरजेवाला ने सविता चौधरी के सिर पर हाथ रख भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया
जिला पंचायती उम्मीदवार श्रीमती सविता चौधरी कुंडू अपनी टीम के साथ अपने बड़े भाई रणदीप सिंह सुरजेवाला राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता…
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ राकेश गुप्ता हरियाणा में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के संदर्भ में नई दिल्ली में संवाददाताओं से करते हुए
दिल्ली (विनोद वैष्णव) |हरियाणा में जिलास्तर पर नियुक्त किए गए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परिणामस्वरूप विभिन्न नागरिक सेवाओं की…
मानव रचना की टीम ने टेक्नोशियन 7.0- विश्व रोबोटिक्स चैंपियनशिप में विजेता का खिताब जीता
नोएडा में तीन दिवसीय रोबोटिक्स चैंपियनशिप में वॉटर रॉकेट चैलेंज में जीता पहला पुरस्कार 20 से ज्यादा देशों से 13…