एनआईटी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को जॉनी वॉकर की 7 पेटी सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता उनकी टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लोकेश है जो फरीदाबाद के एनआईटी एरिया का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी गाड़ी में अवैध शराब भरकर उधर आएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी करके गाड़ियों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात वहां पर मारुति K10 गाड़ी पहुंची जो चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस ने गाड़ी चालक को काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की 7 पेटी शराब बरामद की गई। आरोपी से जब इसके बारे में कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका इसके पश्चात आरोपी को एनआईटी थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र करीब 29 वर्ष और वह पास के एक ठेके से शराब भरकर लाया था और इसे खुले में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में था। बाजार में इस अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। पुलिस द्वारा गाड़ी सहित अवैध शराब को जप्त किया गया है। अवैध शराब अधिनियम के अनुसार इस प्रकार अवैध शराब बेचना भी अपराध है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और आरोपी को शराब बेचने वाले ठेका मालिक के खिलाफ भी कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *