बिना दहेज के शादी कर दिया समाज को नया संदेश

*बिना दहेज के शादी कर दिया समाज को नया संदेश* यूं तो दिल्ली एनसीआर विशेषकर फरीदाबाद में होने वाली शादी ब्याह अपनी चकाचौंध को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है परंतु इस बार एक अनोखी शादी को लेकर जिले में काफी चर्चा है चर्चा का विषय है एक रुपए कन्यादान वाली शादी जी हां हम बात कर रहे हैं दिनांक 15 फरवरी को संपन्न हुए एक विवाह की गौरतलब है कि गांव छायंसा निवासी सतपाल चेयरमैन के पुत्र राहुल का विवाह सरिता पुत्री नेत्रपाल निवासी भूपानी के साथ तय हुआ था शादी की लगन की रस्म में वर पक्ष में केवल एक रुपए कन्यादान स्वीकार किया एक दहेज मुक्त समाज के सपने को साकार करने में अपना योगदान दिया दहेज भारतीय समाज में एक कुप्रथा है जिसकी जड़ें बहुत मजबूत है ब इसको रोकने के लिए सरकार व सामाजिक संगठन समय-समय पर मुहिम चलाते रहते हैं ऐसे समय में यह एक रुपए वाली शादी चर्चा का विषय बनी हुई है । वर राहुल छायंसा गांव के एक संपन्न पूर्व सरपंच गेंदा सिंह के परिवार से ताल्लुक रखते है वर के पिता सतपाल कॉपरेटिव बैंक में 5 बार चेयरमैन रह चुके है। वर राहुल Central Co-Operative Bank (केंद्रीय सहकारी बैंक) dc office faridabad में कार्यरत है व वधू सरिता एक फैशन डिजाइनर है । हमारे संवाददाता ने इस एक रुपए वाली दहेजमुक्त शादी के बारे में बात की तो नवयुगल ने बताया कि भारत के निर्माण के लिए दहेज प्रथा का खात्मा होना जरूरी है इसलिए उन्होंने शादी को बिना दहेज के करने का फैसला लिया व समाज और क्षेत्र को एक बहुत अच्छा संदेश देने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *