लिंग्याज विद्यापीठ ने दिया तोहफा… कई नए कोर्सिस किए लॉन्च

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । 2023-24 के सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन फ्रार्म जारी
| ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन पत्र आमंत्रित
अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जो आपको नौकरी के लिये तैयार करे, तो फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) आपकी मंजिल हो सकती है। इस बार विद्यापीठ ने कई नए कोर्सिस लॉन्च किए है। जिसके तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने दाखिला ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
यूजी स्तर पर इंजीनियरिंग में- B-Tech पाठ्यक्रमों को अपग्रेट किया गया है AI, ML, क्लाउड टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन सिक्टोरिटी, इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एंड साइबर फोरिंसिक, फुल स्टैक वैब डवलप्मेंट, डेटा साइंस, जैसी विशेषज्ञताओं को शामिल किया गया है। M-Tech में 4 पाठ्यक्रम है। मैनेजमेंट में B.Com. Hons., BBA, MBA, BBA+ MBA व MBA एग्जुकेटिव है। MBA में 10 विशेषज्ञता है वहीं MBA एग्जुकेटिव 1 साल की अवधी में कराया जाएगा। फार्मेसी में M.Pharm में डिप्लोमा, बैचलर डिग्री व पीएचडी है। Law में LLB, BA+LLB, BBA+LLB, LLM है। LLM में 3 विशेषज्ञता है। साथ ही B.Des. (इंटीरियर, फैशन, ग्रफिक, एनिमेशन और मल्टीमीडिया) MS इन डिजाइन (इंटीरियर, फैशन, ग्राफिक, एनिमेशन व मल्टीमीडिया है।) हयूमैनिटिज़ में B. Hons. में 2 विशेषज्ञता है साइकोलॉजी और इंगलिश है। साथ ही इस बार पीजी डिप्लोमा कोर्स इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग को शामिल किया गया है। इसके अलावा चाइल्ड डवलप्मेंट एंड काउंसिलिंग, MA इंग्लिश, MA साइकोलोजी, BJMC, MJMC भी है। एजुकेशन में B.Ed व M.Ed है। वही BSC Hons. व MSC Hons. में 3 विशेषज्ञता है। B.S.C. Hons. इन ऐग्रिकल्चर को विद्यापीठ ने अपने पाठ्यक्रमों में शामिल किया है। इतना ही नहीं B.Ed में CTET, DSSSB परीक्षा की तैयारी भी कराई जाती है। कंप्यूटर साइंस में 2 पाठ्यक्रम है- BCA और MCA है। इसके अतिरिक्त आर्किटेक्चर में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.ARCH)- में दाखिला लेने के लिए छात्र का NATA की परिक्षा में पास होना अनिवार्य है। वही इस बार B-Plan को भी शामिल किया गया है इसके अलावा M-Plan भी है। बीए ऑनर्स में 2 विशेषज्ञता है वहीं बीएससी में 3 विशेषज्ञता है। वाइस चांसलर डॉ. एम.पी.गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यापीठ का लक्ष्य है कि हर कोर्स में स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पढ़ाई कराई जाए और उन्हें ट्रेनिंग दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *