आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एनजीएफ कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव) : आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम था, जिसमें विद्यार्थियों ने आज की समय की मांग को देखते हुए शिक्षा प्रणाली में तकनीकी समावेश से जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुतीकरण के द्वारा तकनीकी विषयों पर विस्तार से चर्चा की, विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि किस तरह प्राचीन समय में नीम की दातुन से लेकर आज इलेक्ट्रिकल ब्रश हमारे जीवन में प्रवेश कर चुका है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तोमर का कहना है कि तकनीकी हमारे जीवन का एक आम और अहम हिस्सा बन चुका है ।

कार्यक्रम में कॉलेज के सीईओ अश्वनी प्रभाकर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक शरद कौशिक, डॉ विनोद शर्मा, मनप्रीत कौर व योगिता शर्मा के अलावा अन्य सभी अध्यापक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *