सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा संचालित सतयुग दर्शन संगीत कला – केंद्र 5 E -19 ,फरीदाबाद के द्वारा 6 मई शाम को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में एक नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया

सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा संचालित सतयुग दर्शन संगीत कला – केंद्र 5 E -19 ,फरीदाबाद के द्वारा 6 मई शाम को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में एक नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें 40 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्र – साडा है सज्जन राम-राम है कुल जहान का उच्चारण करके किया गया।

      सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। इस कार्यक्रम का सभी ने बहुत आनंद लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । शेष सभी बच्चों को भागीदारी प्रमाण पत्र  भी दिए गए। इस कार्यक्रम में सभी को सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से जैसे कि ध्यान कक्ष , अंतर्राष्ट्रीय मानवता ओलंपियाड आदि के बारे में भी परिचित कराया गया। कार्यक्रम में श्री आशु निर्णायक के तौर पर सेंटर इंचार्ज सोनिया नागपाल जी व सभी वालंटियर कंचन चोपड़ा, कोमल मेहता, रेनू जुनेजा, रितु बजाज ,नेहा वडेरा , लीना मल्होत्रा, प्रेरणा महाजन, सर्वेश  नागपाल व नेहा नागपाल उपस्थित रहे।

 नेहा  नागपाल सजन जी ने मंच का संचालन किया । कोमल सजन जी व सोनिया सजन जी आशु सर के साथ जज के तौर पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । सभी  अभिभावक  भी बहुत प्रसन्न थे । कार्यक्रम के उपरांत जलपान का भी प्रबंध रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *