गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | विश्वास, अनुशासन और एकनिष्ठ भक्ति से व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक ऊँचाइयों को प्राप्त करता है। विद्यालय में काउंसिल का सदस्य होने के नाते विद्यार्थियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कर्तव्य और विद्या-अध्ययन के साथ-साथ युवा नेताओं के लिए यह एक बड़ी अनुभवजन्य सीख है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए बीबीएमएस के सीनियर विंग में 5 मई 2023 को नई छात्र परिषद को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। नव नियुक्त परिषद सदस्यों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सौंपने के लिए समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की निदेशिका माननीय डॉ. सरोज सुमन गुलाटी ने अपनी सौम्य उपस्थिति के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई और परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें यह कहते हुए प्रेरित किया कि ‘जिम्मेदार होना एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार है …. यह एक व्यक्ति को पूर्ण विकसित मानव के रूप में चिह्नित करता है।’
इस अवसर की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्कूल गीत के साथ हुई। नवनिर्वाचित युवा, गतिशील, उत्साही नेताओं को अपने मन में भक्ति और आत्मा में धैर्य के साथ मंच पर मार्च करते हुए देखना वास्तव में एक शानदार दृश्य था। शिक्षकों ने नवगठित परिषद को सैश और बैज देकर सम्मानित किया।
नव नियुक्त स्कूल एंबेसडर कृशा गुप्ता, हेड बॉय जतिन चुटानी और हेड गर्ल यशी कौशिक ने ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपनी तत्परता दिखाई। उनके साथ-साथ अन्य निर्वाचित छात्र परिषदों जिनमें 22 कोर काउंसिल सदस्य, 4 हाउस कैप्टन और 1 हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर को अपने पदों और कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहने की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत और समूह नृत्य ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। पूर्व सांस्कृतिक सचिवों द्वारा की गई प्रस्तुति अतीत को समक्ष कर दिया। पूर्व हेड बॉय अमर्त्य झा ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नेतृत्व एक ऐसा गुण है जिसके बीज बचपन में ही बो दिए जाते हैं, परन्तु वह समय के साथ-साथ पल्लवित एवं पुष्पित होता रहता है।