Error loading images. One or more images were not found.

रावल शिक्षण संस्था के टॉपर विद्यार्थी को सम्मानित किया गया

Posted by: | Posted on: May 20, 2023

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलर्स अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह, आई० ए० एस०, उपायुक्त फरीदाबाद ने रावल शिक्षण संस्था के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा का मतलब केवल उच्च अंक प्राप्त करना नहीं है बल्कि अंकों के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास ही सच्ची शिक्षा है | विद्यार्थी चूहा दौड़ में न पड़ कर अपनी मूलभूत शक्तियों को पहचानते हुए आगे अपने करियर का चुनाव करें ताकि आगे चल कर अपने कार्य में आनंद ले सकें |

इस अवसर पर उपायुक्त ने रावल शिक्षण संस्था के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में रावल शिक्षण संस्था में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाले छात्र- छात्राएं शामिल हैं | जिनमे कक्षा बारहवीं में पूजा गर्ग 98% कॉमर्स संकाय, प्रशस्ति मैथिल 97.6% मानविकी संकाय, तनिष 97.4% विज्ञान नॉन-मेडिकल, आदर्श 96% मेडिकल संकाय, प्रमुख हैं – इसके अतिरिक्त 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 84 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया | कक्षा दसवीं में ज्ञान प्रकाश को 98.4% अंक, देवेश कुमार को 97% अंक, तथा शिवम् शर्मा को 96.6% अंक प्राप्त करने पर पुरस्क्रत किया गया | इस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता पण्डित टिपरचन्द शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे |

रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी० बी० रावल व प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा बच्चों को पुरस्कृत कर मनोबल बढाने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया | सी० बी० रावल ने कहा कि रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूल उत्तम शिक्षा के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी विशेष बल देते हैं | जो विद्यार्थी खेल जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है | क्रिकेट, तीरंदाजी, बास्केट बॉल, वॉली बॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाता है | इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को शतप्रतिशत स्कॉलरशिप भी दी जाती है |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *