बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में समान रूप से चहुमुंखी विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने देश व प्रदेश में वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में बताया कि प्रदेश में नौकरियां मैरिट के आधार पर दी जा रही हैं। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय खोले जा रहे है। गांव दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बनने से हर हाथ को काम हर हाथ को हुनर मिलेगा। श्री गुर्जर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उपस्थित जनसमूह को बतौर मु�यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मु�यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, चेयरमैन अजय गौड़ मु�य रुप से मौजूद थे। इससे पूर्व रैली के आयोजक डा. बलदेव सिंह अलावलपुर ने श्री गुर्जर सहित अन्य सभी मंत्रिगणों का रैली में पहुंचने पर क्षेत्र की मौजिज सरदारी की ओर से बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जन को चेतना जगाने की जरूरत नहीं हैं हरियाणा का जन-जन जागा हुआ है। जागने की जरूरत विपक्ष को है जिसने आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा राज किया, जिन्हें गावों में विकास, गरीबों तथा किसानों की सेवा करने का बहुत मौका मिला। परंतु उन्होंने भ्रष्टाचार का मार्ग अपनाकर देश को लूटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों की हालत दयनीय थी। किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जाता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और पलवल जिले के गांवों में भी आगामी जून मास के अंत तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितेषी सरकार है और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी खेती की पैदावार का अधिक से अधिक फायदा मिले। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने पर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा देने का कार्य किया। जो इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं दिया। वहीं परिवहन, आवास और जेल विभाग मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार में सभी वर्गों के हितों को ध्यान रख कर कार्य करने वाली सरकार है। बिना किसी भेदभाव के हर जिले में विकास कार्य किए जा रहे है। इस मौके पर रैली के आयोजक डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा कि मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है और देश व प्रदेश बदलाव की ओर बढ़ रहा है। रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव जनौली में तेवतिया पाल भवन बनाने के लिए अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं अलावलपुर गांव की पंचायत द्वारा रखी गई विकास कार्याे की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव अलावलपुर के लोगों ने गांव में पांचाल भवन बनाने की मांग रखी, जिसे भी उपस्थित मंत्रियों ने मंजूर करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, श्रम बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, पूर्व विधायक रामरत्न, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, व अनेक गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *