बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने आज वार्ड न-३६ की वाल्मीकि बस्ती में जिला योजना स्किम के तहत नयी रुश्वष्ठ लाइट लगवाने के कार्य का शुभारम्भ किया इसके अलावा विधायक जी ने सेक्टर- ६४ में विधायक निधि से २७ लाख रूपये की लागत से क्ररूष्ट रोड के कार्य का और सेक्टर -२ में ८० लाख रूपये की लागत से सड़क बनवाने के कार्य का शुभारम्भ किया इन सड़क के बनने से सेक्टर- २ और सेक्टर -६४ की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले हजारों लोगो का आवागमन सुगम होगा इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुआ कहा की भाजपा सरकार सबका साथ विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर पार्षद पं हरप्रसाद गौड़,दीपक यादव,राकेश गुजर,राजीव गर्ग,आर.एस.तेवतिया,वी.एस.मुराल राजेंदर गोलछा,जयभगवान,विनोद,सतेंदर सोरोत हुडा के ङ्गश्वहृ अजित सिंह स्ष्ठह्र राजेंदर और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे
वाल्मीकि बस्ती में जिला योजना स्किम के तहत नयी लाइट लगवाने के कार्य का विधायक मूलचंद शर्मा ने शुभारम्भ किया
