विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। एनआईटी विधानसभा 86 के विधायक नगेन्द्र भडाना ने आज वार्ड नम्बर 1 राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया। यह सडक सेक्टर 56 से सीधा जुडती है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर नगेन्द्र भडाना ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य है क्येाकि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार का सुख दुख मेरा अपना सुख दुख है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड रखी है उन्होंने इस क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र बनाने के लिए आदेश भी दिये है और उसी के तहत यह विकास कार्य हो भी रहे है।
नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार व मान स�मान मुझे दिया है उसका अहसान मैं अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर दूंगा क्योकि यह जनता पिछले काफी समय से बदहाली की स्थिति में जीवन यापन कर रही थी और जनता ने जो ताकत मुझे दी है उस ताकत को मैं अधिक से अधिक सुख सुविधाएं जनता को दूंगा इसका मैं वादा करता हूं।इस मोके पर समाजसेवी राजेश डागर, एडवोकेट वीरेंदर डागर, पवन प्रधान, बदले प्रधान, किर्पाल बैरागी, लाला राम, गज्जू सेठ, एडवोकेट संदीप चौहान, रमेश कुमार एडवोकेट, विजयपाल , हरिचंद जी, कह्नैया लाल, गजराज जी, रवि बैरागी, रविंदर डागर, बिल्लू भाटी, के पी खटाना, सतीश कपासिया व धर्मेंदर तेवतिया ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *