कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभगढ़ विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता नीरज दलाल को ज्ञापन सौपा

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )| कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभगढ़ विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता नीरज दलाल को ज्ञापन सौपा ।


ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने माँग करी कि विभिन्न कॉलोनियों में अघोषित बिजली कटौती के कारण आमजन को दैनिक कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के ट्रांसफार्मर मानकों के अनुरूप न लगने एवं ट्रांसफार्मर पर लगे बिजली व पैनल नीचे व फैंसिंग न होने के कारण भारी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आने वाले बरसात के मौसम में ये ट्रांसफार्मर व नीचे लगें पैनल आमजन के लिए ख़तरा बने हुए है। आदि बिजली से सम्बंधित बहुत सी समस्याएं है। और यदि हमारी इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नही किया गया तो बिजली विभाग के विरोध में हम विशाल जन आंदोलन करेगें ! इस मौके पर डॉ० रामनारायण भारद्वाज, नरेंद्र पुजारी, सूबेदार सिंह, एडवोकेट चंद्रभूषण चतुर्वेदी, हबीब प्रधान, जीतसिंह गिल, दीपक चौहान, भूपेश गर्ग, आशीष शर्मा, मंजीत, कुणाल भारद्वाज, ललित, भवानी, सचिन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *